गौ सेवा समिति के प्रयास से जिला मुख्यालय में खुली प्याऊ, घर स्काउट गाइड के रोवर ने दी प्रतिदिन निस्वार्थ सेवा

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रदेश अधिकारियों के निर्देश पर जिला कमिश्नर स्काउट पदेन जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में पुराने बस स्टैंड में ग्रीशम लाइन प्याऊ होम सर्विस की शुरुआत हुई है. इस अवसर पर स्काउटिंग पारंपरिक परंपरा के अनुसार स्कार्फ का स्वागत किया गया। श्री राम गौ सेवा समिति के सहयोग से डीओ लालजी डेमी ने प्याऊ घर का शुभारंभ किया। शीतल पेय जल एवं शरबत वितरण किया गया। इस सेवानिवृत्ति अवसर पर बीईओ महेश भूआर्य, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश्वर सिंह, सुनील गुनी, क्रीड़ा अधिकारी परम पिता पटेल, केके वर्मा, हेम लाल वर्मा, मनोहर लाल चंद, नवीन जैन, हर्ष शर्मा, सूर्य कुमार, शिवम ताम्रकार, हरिंतक डम्युरी सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे . प्याऊ घर में दैनिक स्काउट गाइड रोवर रेंजर अपनी सेवा मुफ्त में दे दी गई.

Exit mobile version