जिला मुख्यालय खैरागढ़ के बस स्टैंड में दिन-दहाड़े युवती से मारपीट, सुरक्षा पर उठ रहा सवाल

युवती के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसका मोबाइल भी तोड़ा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में एक युवती के साथ दिन दहाड़े एक सिरफिरे युवक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी अनुसार एक लड़की बस स्टैंड में अपने भाई के साथ थी और मोटर सायकल में बैठने ही वाली थी तभी दो युवक स्कूटी से बहुत तेजी से आये और फब्तीयां कसने लगे। इस बात का घबराई लड़की ने विरोध किया जिसके बाद युवक ने लड़की से बदतमीजी करते हुये सीधे मारपीट शुरू कर दी, युवती और उसके भाई द्वारा बीच-बचाव और विरोध करने पर सिरफिरा युवक और अधिक आवेश में आ गया और सरे-राह बस स्टैंड में लड़की का बाल और चोटी पकड़कर उसकी साथ बेरहमी से मारपीट की। लड़की इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश करती रही और लोगों से मदद भी मांगी लेकिन मुख्य दर्शक जनता तमाशबीन बनी रही और युवक उसके साथ मारपीट करता रहा। इस दौरान आरोपी युवक ने लड़की का मोबाइल छीनकर वहीं तोड़ दिया और घटना स्थल से बेखौफ फरार हो गया। इस अमानवीय घटना के बाद पीड़ित युवती ने खैरागढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना बीते 31 जुलाई की बताई जा रही हैं लेकिन अब तक आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।