
सत्यमेव न्यूज छुईखदान. जिला पुलिस ने गौ तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुये 17 नग मवेशियों के साथ 8 आरोपियों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार जिला पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोड़का एवं बिंड़ौरी के कुछ व्यक्ति पशुओं को निर्दयता से बिना चारा-पानी के हांकते हुये कत्लखाने की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौसेवा सदस्यों के साथ ग्राम गड़बंजा के पास ज़ीरो पुलिया पर घेराबंदी की और मौके से 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 नग गौवंश बरामद किये। आरोपियों में प्रताप वर्मा पिता ईश्वरी वर्मा, आनंद साहू पिता फंदी साहू, संतु साहू पिता कार्तिक साहू, मनहरण साहू पिता मनराखन, प्रहलाद लोधी पिता ईश्वरी लोधी, रामप्रसाद वर्मा पिता जग्गनाथ वर्मा, धनीराम साहू पिता कुमार साहू सभी निवासी ग्राम कोड़का तथा शंकर सतनामी पिता कुंददेव निवासी ग्राम बिड़ौरी शामिल है जिन्हें गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 111 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।