गौण खनिज रॉयल्टी में घालमेल, बल्देवपुर सरपंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रॉयल्टी को लेकर निष्पक्ष जांच करने की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में संचालित क्रेशर खदान व चुना पत्थर खदान में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. उक्त मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने के चलते ग्राम पंचायत को खनिज मद के तहत मिलने वाले रॉयल्टी से भी वंचित होना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत बल्देवपुर के युवा सरपंच श्यामसुंदर साहू ने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को आवेदन सौंपकर गौण खनिज मद के तहत ग्राम पंचायत को मिलने वाली रॉयल्टी की जांच करने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि बल्देवपुर में अधिक मात्रा में क्रेशर व चुना पत्थर खदान होने के बावजूद ग्राम पंचायत को कम रॉयल्टी मिल रहा है जिसका निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई है.

सरपंच श्री साहू ने बताया कि पिछले साल भी ग्राम पंचायत को मिलने वाली रॉयल्टी में कटौती की गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे ग्राम पंचायत में कम क्रेशर खदान होने के बावजूद बल्देवपुर की अपेक्षा उन्हें अधिक रॉयल्टी प्राप्त हो रही है लेकिन बल्देवपुर में अधिक खदान संचालित है जिसके बाद भी बल्देवपुर पंचायत को कम राशि दी जा रही है जो जांच का विषय है. बल्देवपुर में अधिक क्रेशर खदान संचालित होने के बाद भी ग्राम पंचायत को रॉयल्टी कम मिलना कहीं न कहीं क्रेशर व खदान संचालकों की अनियमितता को दर्शाता है. बता दे कि क्रेशर खदान संचालकों द्वारा पूरी तरह से खनिज विभाग में पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन क्रेशर तथा चुना पत्थर खदान का निरीक्षण नहीं करते जिसके कारण नियम विरूद्ध खदानें धड़ल्ले से संचालित हो रही है. पूरे मामले में खदान संचालकों के द्वारा खनन की गई जमीन की जांच करने की मांग सरपंच ने की है.

Exit mobile version