गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मॉडर्न कला प्रदर्शनी में खैरागढ़ के किशोर ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

सत्यमेव न्यूज़. प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मॉडर्न कला प्रदर्शनी व शिक्षा में कला विषय पर सेमिनार का आयोजन 6 से 10 दिसम्बर वगाटोर गोवा में हुआ. कार्यक्रम के उद्घाटन अतिथि संजय हलमार्कर चेयरमैन इंस्टीट्यूट ऑफ मेनिजेस ब्रेगंजा, गवर्मेंट ऑफ गोवा और नामचीन कलाकार सदाशिव परब व नितिन कोरगांवकर के द्वारा किया गया. प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भण्डारपुर खैरागढ़ के अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार किशोर शर्मा की चेहरे शीर्षक से कला प्रदर्शित हुई थी. शर्मा के आर्ट को विजिट करते हुए चेयरमेन ने कहा इनकी कला में भाव का बेहतरीन उदाहरण बताया और अनेक चेहरे के मनुष्यों का प्रतिबिंब कहा अंतरराष्ट्रीय आर्ट फेमिली दिल्ली-कोलकाता के द्वारा प्रयोजित हेंगिंग टॉक शीर्षक से इस शो में मूर्तिकार, चित्रकार,प्रिंट मेंकिंग सहित फोटोग्राफी के कलाकारों ने अलग अलग शीर्षक से कला को डिसप्ले किया गया था जिसमें शौमिन कर का मेलोडी, रॉय पिंकी का अयोनि, सत्याजीत चंद्रा का अंदर द अर्थ, बिपलब दत्ता का रीलेक्सन, जोयदीप भट्टाचार्य का आइडेंटी क्राइसिस, नजमा अख्तर का फाइट नैभोर, पलाश पॉल का नाइट औफ द नर्वस, पूजा रॉय का सोलिट्यूड, मोहम्मद कॉमर का विलेज लाइफ, देबजानी डे का अनटाइटल्ड, दुलल सरकार का लाइफ, बिमल बीने का लाइफ, फौद किदवई का पर्पल हीरोन फोटोग्राफी , मौसमी मलिक का माय स्ट्रेसीयस यूनिवर्ष, डॉ श्रीकांत गौर का एन्विरोमेंटल ड्रीम, गोविंदा रॉय का टी गार्डन, सा जफर का स्पर्श, राजीब सिकदर का स्मृति, राखी सरकार का पोट्रेट, डॉ.प्रगति सिंग का नजरिया, सबा नागवी का फ्लाइट, डॉ.खोकोन राउत का लैंडस्केप और मनीषा दीक्षित का इंडस वेली के अंतररष्ट्रीय कलाकारों के आर्ट प्रदर्शित हुई थी. कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा में कला सेमिनार पर किशोर शर्मा ने कहा कला हमारे जीवन को पूर्ण बनाती है कला योग है वही सदाशिव परब व नितिन कोरगांवकर ने शिक्षा में अनिवार्य रूप से कला को शामिल करने अपने विचार रखे.

Exit mobile version