Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

जिला मुख्यालय खैरागढ़ में हाईमास्ट लाइट की खराबी हुई दूर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर हाल ही में स्थापित हाईमास्ट लाइटें बंद होने से अंधेरे में डूबे इलाकों की समस्या आखिरकार सुलझ गई। नगर पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद पड़ी लाइटों की मरम्मत कर उन्हें पुनः चालू करा दिया है। इसके साथ ही संगीत नगरी खैरागढ़ के मुख्य मार्गों पर खराब पड़ी अन्य स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त किया गया जिससे रात होते ही पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा है। ज्ञात हो कि करीब एक माह पूर्व अधोसंरचना मद से 19 लाख रुपये की लागत से जिला मुख्यालय खैरागढ़ के प्रमुख रिहायशी इलाके यथा दंतेश्वरी मंदिर परिसर, जयस्तंभ चौक और ईतवारी बाजार चौक में हाईमास्ट लाइट लगाई गई थी लेकिन प्रारंभिक संचालन के बाद ही दंतेश्वरी मंदिर और जयस्तंभ चौक की लाइट तकनीकी समस्या के चलते बंद हो गई। अंधेरे के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आने लगी और यह समस्या सार्वजनिक हो गई। इसके बाद सोमवार को खैरागढ़ नगर की समस्याओं को लेकर वर्तमान में सबसे अधिक मुखर कांग्रेस के मिशन संडे टीम ने प्रदर्शन कर लाइटें दुरुस्त करने की मांग उठाई थी।

लाखों रुपए की लागत से लगी लाइटों के बंद होने पर उठे सवालों और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार अमित चंद्राकर ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को सीरे से नकारा दिया है। ठेकेदार ने स्पष्ट किया कि हाईमास्ट लाइटों में उच्च गुणवत्ता का कार्य किया गया है और समस्या केवल बिजली लाइन की तकनीकी खराबी की वजह से आई थी। कंपनी की तकनीकी टीम को पहले ही सूचना दे दी गई थी और मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में खराबी दूर कर दी गई है और बिना तथ्य के लगाए जा रहे आरोप केवल ओछी राजनीति का हिस्सा हैं जिनका उद्देश्य प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को बदनाम करना है। इधर नगर में हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत के बाद स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि उजाले से चौक-चौराहों पर सुरक्षा और आवाजाही दोनों में आसानी होगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page