
महिलाओं व बच्चों के लिए होगी विशेष स्पर्धाएं
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नव वर्ष 2026 एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड क्र.19 गोकुल नगर नया टिकरापारा हनुमान चौक में महिलाओं एवं बच्चों के लिए वार्षिक खेल-कूद, बुगी-बुगी डांस, गायन एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 26 जनवरी 2026 सोमवार को गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होगा। आयोजन को लेकर वार्ड पार्षद व वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से वार्ड में सांस्कृतिक चेतना, शिक्षा, देशभक्ति एवं आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं एवं बच्चों के लिए अलग अलग प्रतियोगिताएं रखी गई हैं जिससे सभी आयु वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले सकें। कार्यक्रम के अनुसार महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता दोपहर 1 बजे से होगी। बच्चों की जलेबी दौड़ प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी। बच्चों की बुगी बुगी डांस एवं गायन प्रतियोगिता रात्रि 7 बजे से आयोजित की जाएगी सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा।