
कुल 8 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नया गोकुल नगर टिकरापारा में स्व.राधा देवी यादव की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगता में गोकुल नगर वार्ड पुराना टिकरापारा व नया टिकरापारा की कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में पुराना टिकरापारा के हरेन्द्र इलेवन ने नया टिकरापारा के डब्लू इलेवन को परास्त कर ट्राफी अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुये पार्षद व अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव ने खिलाड़ियो को खेल के महत्व के प्रति जागरूक रहकर जीवन में गुणवान, धनवान व चरित्रवान बनने की बात कही। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में राहुल यादव, मनीष यादव, शुभम यादव, साहिल यादव, देवा यादव, मानस यादव, मधु यादव, अनिल यादव, हरेन्द्र यादव सहित आयोजन समिति के डब्बू यादव, जितेन्द्र यादव, हर्ष यादव, नवीन यादव, बब्बू यादव, प्रशांत यादव व चेतन यादव के साथ सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा।