सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा का 268वां जयंती समारोह ग्राम दामरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू उपस्थित हुए। अध्यक्षता जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष खुमान देशलहरे ने की वहीं विशेष अतिथि सभापति जिला पंचायत विप्लव साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष पाड़ादाह गोरेलाल वर्मा, बिशेसर साहू, वंदना टांडेकर, डोमार साहू एवं प्रीतराम साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम गुरु घासीदास बाबा के आरती पूजा पश्चात पंथी नृत्य का विधिवत शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा का सप्त संदेश सतनाम पर विश्वास जीव हत्या नहीं करना मांसाहार नहीं करना चोरी-जुआ से दूर नशा सेवन नहीं करना जात-पात की प्रपंच से दूर व्याभिचार नहीं करने की जो संदेश बाबा ने दिया है इसका पालन या अनुसरण सिर्फ सतनामी समाज के लिये ही नहीं बल्कि उनके उपदेश को सभी समाज द्वारा अनुकरणीय किया जाना चाहिये। बाबाजी आध्यात्मिक चमत्कारी एवं दिव्य शक्ति के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। समाज की मांग पर जैतखाम में ग्रिल के लिये 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा करते हुये सामाजिक भवन के लिये राशि शासन से उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया। समाज के जिला अध्यक्ष श्री देशलहरे ने कहा कि बाबा का पूरा जीवन समाज के उत्थान के साथ-साथ समाज में अनेक प्रकार के कुरुतियों व शिक्षा पर जोर दिया आज बाबा के छठवीं पीढ़ी समाज को सुधार करने की प्रेरणा दे रहे हैं। हमारे समाज की एकता को और मजबूत कैसे बनाया जा सकता है इस पर विस्तार से जानकारी दी। विशेष अतिथि विप्लव साहू ने कहा कि बाबा मानवता के प्रणेता और समाज सुधारक थे बाबा जी मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर सर्व समाज के लिये प्रेरणा दिया और आज भी उनके इस संदेश से हम सबको एक नया संचार मिल रहा है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लोकचंद्र बेरवंशी, चंपालाल धर्मेंद्र देशलहरे, शिवबालक साहू, छगन पाल, अनुराग चंदेल, चंद्र कुमार, शंभू बंजारे, टीकम जोशी बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं आसपास से आये पंथी नृत्य के प्रतिभागी उपस्थित रहे।