गिरदावरी में अनियमितता को जल्द ठीक करने विप्लव ने कलेक्टर से की मुलाकात
गिरदावरी में त्रुटि से किसान परेशान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गिरदावरी में हुई अनियमितता को जल्द ठीक करने जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गिरदावरी में लापरवाहीपूर्वक पंजीयन किया गया जिससे जिले भर के किसानों को बड़ी असुविधा हो रही है. कई किसानों के पंजीयन में नाम छोड़ दिया गया है, कई किसानों को रकबा में कमी बताई जा रही है तथा किसानों को रकबा में शून्य बता दिया गया है. इन सब समस्याओं के साथ ही नाम में भी त्रुटि देखने को मिल रही है. इन सभी समस्याओं को ठीक करने के नाम पर पटवारियों द्वारा किसानों से पैसों की मांग की जा रही है और त्रुटि सुधरवाने मजबूर किसान व्यवस्था के चक्कर में पिस रहे हैं. विप्लव साहू ने कलेक्टर से मिलकर उक्त अनियमितता को जल्द ठीक करने का अनुरोध किया और कहा कि लगातार बारिश के कारण किसान पहले से ही परेशान हैं ऊपर से राजस्व विभाग द्वारा यह कदम किसानों की परेशानी को बढ़ा रहा है. मौके पर गये बिना ही रकबा और किसानों के नाम का अंकन कार्य लापरवाहीपूर्वक ढंग से भर दिया जाता है.
ज्ञात हो कि पूर्व में सत्र 2021-22 में कई किसान गिरदावरी में त्रुटि के कारण धान बेच नहीं पाये थे जिसके कारण किसानों को हड़ताल ज्ञापन मांग पत्र दिया गया जिसके बाद उन्हें जोड़ा गया था. इस बार भी समस्या को ठीक न करते हुये वही स्थिति दोहराई जा रही है जिसका मतलब जानबूझकर इस सत्र में गलती को ठीक नहीं किया गया. विप्लव साहू ने जिलाधीश से कहा कि राजस्व कर्मचारियों को रकबा ठीक करने जल्द निर्देशित किया जाये जिससे किसान समय पर अपना धान बेच सके.