गातापार जंगल में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, 141 में 109 का हुआ निराकरण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम गातापार जंगल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जहां विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 141 आवेदन प्राप्त हुये। इन आवेदनों में से 109 का मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं अन्य आवेदनों को जल्द निराकृत करने कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।
शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर बारी-बारी से जानकारी दी गई जिससे आमजन लाभान्वित हुये। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग द्वारा हाइब्रिड सब्जी बीज का वितरण किया। मत्स्य विभाग के द्वारा हितग्राहियों को महाजल का वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड तथा राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सुपोषण कीट वितरण किया तथा गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा नवजात बच्चों का अन्नप्रसन्न कराया गया साथ ही नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत बच्चों का पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शिविर में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। किसी की कोई समास्या है तो जरूर बताएं, अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा की जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान का थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता रखा गया है, इस अभियान से जुड़कर अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें और स्वच्छता के लिए काम करें। इस दौरान स्वच्छता एवं सुपोषण को लेकर शपथ दिलाई गई। एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। उक्त शिविर में राजस्व, पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, स्वास्थ्य, आयुष विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जल संसाधन, बैंकर्स, आबकारी, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला मंडावी, जिपं सभापति विप्लव साहू, सांसद प्रतिनिधि बिशेसर साहू, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पींचा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।