Advertisement
KCG

गातापार जंगल में सात माह बाद भी पूरा नहीं हुआ जल जीवन मिशन का काम

पाईप लाईन खुदाई के बाद समतल नहीं हुई गली

गांव की बेतरतीब सडक़ों में चलने ग्रामीण मजबूर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल ग्राम गातापार जंगल में बीते सात माह पहले शुरू हुये जल जीवन मिशन का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. अधूरे निर्माण कार्य से परेशान ग्रामीणों को मजबूरन बेतरतीब सडक़ों पर चलना पड़ रहा है. बता दे कि बरसात से पहले ग्राम पंचायत गातापार जंगल में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पाईप लाईन विस्तार व टंकी निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्वारा शुरू किया गया है लेकिन गांव की गलियों में पाईन लाईन बिछाने गलियों की बेतरतीब खुदाई की गई है जहां पाईप तो डाल दिया गया है लेकिन अभी तक खोदे गये मार्ग को ठेकेदार के द्वारा समतल नहीं कराया गया है जिससे आज भी ग्रामीणों को गांव की गलियों में चलने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसे भी वार्ड है जहां बरसात के दिनों में कीचड़ के पक्की सडक़ दलदल में तब्दील हो गया था जिसके कारण उन्हें लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से आवागमन करना पड़ता था.

आज भी गांव में बीच गली की खुदाई की गई है और मटेरियल गली में ही बिखरा पड़ा है जिसे न ही हटाया गया है और न ही समतल किया गया है, ऐसे में ग्रामीणों परेशानियों के बीच आवागमन कर रहे हैं. टंकी निर्माण की बात करें तो केवल टंकी बनाकर छोड़ दिया गया है, अन्य व्यवस्था अब तक नहीं हो पायी है. अधूरे निर्माण कार्य से परेशान ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत सरपंच व सचिव के समक्ष कर चुके हैं लेकिन उनके द्वारा भी निर्माण कार्य जल्द कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बता दे कि उक्त निर्माण कार्य पीएचई विभाग के द्वारा कराया जा रहा है लेकिन यहां के अधिकारी भी निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने रूचि नहीं ले रहे हैं जिसके कारण ठेकेदार की मनमानी जारी है.

ठेकेदार को कई बार काम जल्द पूरा करने कहा गया है लेकिन ठेकेदार के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 15 दिवस के भीतर पाईप लाईन विस्तार में उखड़े सडक़ का मरम्मत कराया जायेगा.
बसंत कुंवर छेदैया, सरपंच ग्राम पंचायत गातापार जंगल

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page