गणेश उत्सव पर गाड़ाघाट स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिपं सभापति विप्लव ने सायकल स्टैंड के लिये की 2 लाख की घोषणा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम पंचायत झीकादाह के आश्रित ग्राम गाड़ाघाट चौक में दही हांडी के साथ माध्यमिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जनपद सदस्य तोपसिंग राजपूत, टीलेश्वर साहू, अनुपम दास वैष्णव, सरपंच प्रतिनिधि जनक पाल, शत्रुहन गर्ग, मंथिर साहू, कुमेश साहू, नानक साहू व मुनेश्वर साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की बधाई होते हुए विप्लव साहू ने मनोरंजन के साथ शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुये अच्छी शिक्षा को जीवन का आधार बताया। इस अवसर पर विप्लव साहू ने गाड़ाघाट चौक के माध्यमिक स्कूल में सायकल स्टैंड के लिए 2 लाख की घोषणा की वहीं आसपास के ग्रामीणों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने और पेरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. गाडाघाट के ग्रामीणों के सहयोग से अनगईंहा सगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।