सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. साल्हेवारा से मवेशियों के लिये चारा लेकर राजनांदगांव जा रहे युवक के साथ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार साल्हेवारा निवासी रामखिलावन पिता टेकन नेताम उम्र 22 वर्ष ने मोहगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ड्रायवरी का काम करता है और बीती रात साल्हेवारा निवासी लक्ष्मण परते के स्वराज माजदा गाड़ी क्रमांक सीजी 08 एआर 9750 में पशुचारा भरकर रात करीबन 11 बजे अपने साथी अजय मरावी एवं पशु चारा के स्वामी अशोक जैन के साथ राजनांदगांव जा रहे थे तभी रात करीबन 11:30 बजे ग्राम लमरा से एक सफेद रंग का बंद कार उसकी गाड़ी का पीछा करते हुये पैलीमेटा बांध के पास पहुंचे और मुख्य मार्ग में उसकी गाड़ी के सामनेकार को खड़ी कर माजदा वाहन के सामने चक्कों को नुकिले कीलों से पंचर कर दिया. कुछ व्यक्तियों ने उसके वाहन का सामने कांच तथा ड्रायवर शीट के कांच को पत्थर मारकर तोड़ दिया जिससे उसको 30 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. अज्ञात व्यक्तियों ने गाड़ी रोकने के लिये ड्राईवर को अश्लील गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे. आरोपियों के हाथ में लाठी, डंडा तथा चाकू था जिसे देखकर ड्राईवर ने गाड़ी को तेज चलाते हुये किसी तरह उनसे पीछा छुड़ाया. प्रार्थी ने बताया कि एक व्यक्ति लाल रंग का शर्ट एवं चेहरे में गमछा बांधा था, एक व्यक्ति पीला कपड़ा पहना था और बाकि व्यक्ति सफेद रंग के शर्ट पहने हुये थे. प्रार्थी की रिपोर्ट पर मोहगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 34, 341, 427, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच-विवेचना में लिया है.
Advertisement
Check Also
Close