खपरी में वृक्षारोपण कर बुजुर्गों का किया सम्मान

युवा मितान क्लब ने किया आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वाधान में रविवार 5 जून को सिरदार खपरी के पंचायत भवन प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वृक्षारोपण करते आ रहे बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया जिसमें सम्मान स्वरूप फोटो फ्रेम, श्रीफल और शॉल भेंट किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता ग्राम सरपंच खेमलाल निषाद ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत, उपसरपंच रूपलाल निषाद उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि विप्लव साहू ने पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने जागरूकता के साथ ही बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने को लेकर अपनी बात रखी ताकि शिक्षित युवाओं में जागरूकता आ सके. उन्होंने जलवायु परिवर्तन से लेकर हसदेव अरण्य के दोहन को लेकर कहा कि अपने लाभ के लिये केंद्र और राज् य सरकार मिलकर जंगल काटने का निर्णय ले लेती हैं. सरपंच खेमलाल निषाद ने कहा कि पेड़ लगाने के लिये बुजुर्गों के साथ युवाओं को भी आगे आना चाहिये.
स्वच्छता को लेकर कचरों के निपटारे के लिये कूड़ादान का उपयोग करने पर जोर दिया. जनपद सदस्य तोपसिंग राजपूत ने बताया कि किस प्रकार हमें वृक्षों को रोपित करना चाहिये. उन्होंने फलदार वृक्ष के प्रति जोर देने की बात कही. सभी अतिथियों द्वारा ग्राम खपरी तेली एवं खपरी सीरदार में अधिक वृक्ष रोपित करने तथा उसका रख रखाव करते आ रहे बुजुर्गों का सम्मान किया गया. इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष टोमेश साहू, कोषाध्यक्ष उचित कंवर, सचिव विनोद निषाद सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष उपस्थित रहे.