सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गाड़ाघाट में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन के साथ ही विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भीमसेन यदु, विशिष्ट अतिथि प्रधानपाठक गाड़ाघाट मोतीलाल चंद्रवंशी, अध्यक्षता मानस साहू ने की। अतिथि मोतीलाल चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षक हमें शिक्षा प्रदान कर हमारे जीवन में नैतिक और सामाजिक मूल्यों को विकसित करते हैं। शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। मानस साहू ने कहा कि शिक्षक वह नहीं होता जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरदस्ती डाल दे बल्कि शिक्षक वह होता है जो विद्यार्थियों में सोचने की क्षमता को जगाने का काम करता है। संकुल से सेवानिवृत्त शिक्षक भीमसेन यदु एवं मोतीलाल चंद्रवंशी को शॉल व प्रतीक चिन्ह सहित अध्ययन सामग्री भेंट कर ससम्मान बिदाई दी गई। आभार संकुल समन्वयक गणेश राम रजक ने किया। कार्यक्रम में विक्रम सिंह, रमेश पतले, कमल नारायण रजक, जागेश्वर सिंह, जागेश्वर टंडन, उमेश्वरी साहू, चंद्रप्रभा जोशी, शैली ठाकुर, सुशीला पोर्ट, अलका राजपूत, सुनीता बख्शी, तारकेश्वरी सिंह, महेंद्र चौरेसर, चंद्रिका प्रसाद साहू, अशोक वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन इंदिरा चंद्रवंशी व रामस्वरूप देवांगन ने किया।