गाड़ाघाट चौक में कृषि उद्यान संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

कुशल समृद्ध किसान उत्पादक संगठन ने आयोजित किया कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कुशल समृद्ध किसान उत्पादक संगठन खैरागढ़ द्वारा गाड़ाघाट चौक में एक दिवसीय कृषि उद्यान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में रविंद्र कुमार मेहरा सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग प्रभारी केसीजी रहे वहीं विशेष रूप से जिपं सभापति विप्लव साहू, जैविक डीएपी उत्पादनकर्ता जीवन जंघेल, किसान एनेश्वर वर्मा, रूपेश साहू, जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत व रेखा जनक पाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खुशहाल भारत खुशहाल किसान रहा. सहायक संचालक रविंद्र कुमार मेहरा ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए सुमति का होना जरूरी व एक-दूसरे पर विश्वास जरूरी होता है. उत्तम खेती से मध्यम व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही. एफपीओ का मुख्य उद्देश्य किसानों को संगठित करना और संगठन के माध्यम से अपनी उत्पादन को सही दाम पर बेचना है.

विप्लव साहू ने कहा कि भारत का किसान कृषि व उद्यानिकी पर निर्भर है, राजनीतिक पद कभी भी खत्म हो सकता है लेकिन खेती कभी खत्म नहीं होता. देश में रोजगार व नौकरी नहीं के बराबर है. उत्पादक संगठन खुद बनाइये, संगठन में सदस्यता अभियान में जुडक़र अपनी भागीदारी निभाना है. भारत के नंबर 1 अर्थव्यवस्था में कृषि है इसीलिसे कृषि पर आधारित खेती को बढ़ावा देना चाहिये. कुशल समृद्ध संगठन के संचालक भुनेश्वर वर्मा, फुल दास साहू, धनेश सिन्हा, मनोज जंघेल, मनोज पटेल, भोलाराम साहू, अनिल साहू, रेखदास हिरवानी, महेंद्र साहू, पुसन साहू, जितेन साहू, रोशन साहू, दिनकर, रामरतन मंडावी, अरविंद साहू, दिलीप जंघेल, होरीलाल जंघेल, रामपाल, विशाल, एके साहू, सुनील पटेल, टीमन दास साहू, राजेंद्र पाल, सोहन साहू, हेमू साहू, राम सिंह साहू, आकुब साहू, कमलेश वर्मा, राकेश टंडन व पुनीत दास साहू सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

Exit mobile version