अलग-अलग चर्चाओं के बीच अब तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं
सत्यमेव न्यूज़/ खैरागढ़ खैरागढ़. जिले के खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम खपरी सिदार में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक की आत्महत्या की घटना के बाद सुबह गांव की ही युवती ने भी अपने दुपट्टे का सहारा लेकर फांसी के फंदे पर झूल गई. जानकारी अनुसार ग्राम सिरदार खपरी में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करने वाले 21 वर्षीय युवक दिनेश पिता आनंद कंवर ने 18 अक्टूबर की देर रात अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. सुबह जब युवक की मौत की खबर फैली तो गांव की ही रहने वाली 20 वर्षीय युवती वीणा पिता दिलीप कंवर ने भी सुबह 7 बजे अपने घर में दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. आत्महत्या करने वाली वीना ने सीलिंग फैन के एंगल में झूलकर अपनी जान दे दी, जब तक घरवालों को इस बात की सूचना मिलतीउसकी मौत हो चुकी थी.एक-एक कर युवक-युवती की आत्महत्या के बाद सनसनीएक-एक कर लगातार दो आत्महत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. युवक युवती की आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट है और पुलिस जांच में जुटी हुई है लेकिन गांव में प्रेम प्रसंग सहित तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं. युवक व युवती की मौत के बाद पुलिस ने मर्द कायम कर मामले को जांच में लिया है वहीं अलग-अलग समय में सिविल अस्पताल पहुंचे युवक व युवती के परिजनों को दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद परिजनों ने दिनेश व वीणा का आदिवासी रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया है.