गांधी जयंती पर विधायक वर्मा ने किया माल्यार्पण, कहा- गांधी जी के आदर्श ही लोकतंत्र की असली ताकत

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी अमर रहें के नारों के बीच गांधी जी को याद किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाई। उनका जीवन सिखाता है कि राजनीति का आधार सेवा और समाजहित होना चाहिए। आज आवश्यकता है कि हम उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में भाईचारा, समानता और शांति स्थापित करें। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्श ही हमारे लोकतंत्र की असली ताकत हैं। विधायक ने आगे कहा कि गांधी जी का ग्राम स्वराज और स्वच्छता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना स्वतंत्रता संग्राम के समय था। उन्होंने युवाओं से गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती महोबिया, अरुण भारद्वाज, संदीप सिरमौर, यतेंद्र जीत सिंह, राधेश्याम यादव, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रविन्द्र सिंह गहेरवार, सूर्यकान्त यादव, रिंकू महोबिया, सूरज देवांगन, शेखर दास वैष्णव, कन्हैया रजक, महेश यादव, भूपेंद्र वर्मा, हरिदर्शन ढीमर, राजा लहरे, राहुल बंजारे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version