Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

गाँव चलो अभियान में सीताडबरी पहुँचे जिपं.उपाध्यक्ष विक्रांत

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार मण्डल स्तर पर चलाये जा रहे गाँव चलो घर घर चलो अभियान के तहत प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह छुईखदान मण्डल के ग्राम सीताडबरी पहुँचे सर्वप्रथम भाजपा बूथ समिति व पन्ना प्रभारियों की बैठक लेकर बिंदुवार समीक्षा किये व वाट्सएप ग्रुप बनाकर ब्रांड एंबेसडर बनाये ततपश्चात नेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी हेमन्त धुर्वे के जाकर मुलाकात किये उसके बाद जनसंघ से जुड़े हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुलाकात किये इसके बाद श्री सिंह ग्राम के मिडिल स्कूल के निरीक्षण करने पहुचे जहां छात्र – छात्राओं से सवाल भी किये व सही जवाब देने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गिफ्ट देकर पुरुस्कृत भी किये व आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर महतारी वंदन योजना के तहत फार्म जमा कर रही महिलाओं से चर्चा किये जिसमे महिलाओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति इस योजना को लागू करने पर आभार जताया इसके बाद अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों के घर जाकर मुलाकात किये व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित परिवारों के घर जाकर हितग्राहियों से मुलाकात किये ततपश्चात ग्राम के शीतला मन्दिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई व पूजा अर्चना में सम्मिलित हुए इसके बाद गाँव के भवन चौक में वृक्षारोपण किये ततपश्चात ग्रामवासियो के साथ रामायण कार्यक्रम में शिरकत किये व कार्यकर्ता बलराम जंघेल के यहां भोजन कर रात्रि विश्राम किये इस दौरान छुईखदान मण्डल भाजपा अध्यक्ष नेतराम जंघेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित चोपड़ा जी,भाजपा नेता अशोक साहू, श्रवण जंघेल, ग्राम पटेल हेमन्त वर्मा, रामकिशन जंघेल, रेखचन्द जंघेल, टीकम साहू, गजेन्द्र पटेल बलराम जघेंल , ओमप्रकाश जंघेल ,गिरधारी जंघेल, सदाराम जंघेल, अंकालू साहू, हेमलाल जंघेल, मन्नू यादव, कमलनारायण,हेमन्त धुर्वे, अजय जघेंल, चितरंजन सेन मोहन जघेल सहित भाजपाई उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page