
बदन जला देने वाली गर्मी ने किया लोगों का जीना मुहाल
शहरी इलाकों में लगातार बढ़ रही डिमांड, लोड बढ़ने से हो रही दिक्कतें
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीते एक सप्ताह से सूरज धरती पर आग उगल रहा है और तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले भर में आलम यह है कि दिन का तापमान जहां 46 डिग्री तक पहुंच रहा है वहीं रात में भी अब तापमान 33 डिग्री तक सिमट गया है। ऐसे में लोगों का गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। गर्मी से बचने लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। गर्मी से किसी तरह बचने खासतौर पर घर में चलने वाले पंखा, कूलर और एसी की खपत इन दिनों बढ़ गई है और अब इसका असर विद्युत सप्लाई में देखने को मिल रहा है और शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या आने लगी है। गर्मी में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर दम तोड़ रहे हैं और लगातार खराबी के कारण हर दिन विद्युत कटौती भी झेलनी पड़ रही है।
नमी गायब, दिनभर चल रही गर्म हवाएं
भीषण गर्मी के कारण जिले की जलवायु में नमी इन दोनों गायब हो गई है। दिनभर चलने वाली गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को हलाकान कर दिया है। ऐसे में इस तपती गर्मी से बचने के लिए लोगों के पास केवल एसी-कूलर का सहारा शेष रह गया हैं, दिन के साथ ही रातों में भी जमकर इनका उपयोग हो रहा है। हर दूसरे घर में चलने वाले एसी-कूलर का सीधा असर विद्युत की खपत में भी दिखाई दे रहा है।
जिला मुख्यालय में डेढ़ गुणा बढ़ गई है विद्युत खपत
गर्मी के कहर का असर किस कदर हो रहा है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय में विद्युत की खपत इन दिनों डेढ़ गुणा से अधिक बढ़ गई है। बिजली विभाग की माने तो सामान्य दिनों के मुकाबले खैरागढ़ शहर में डिमांड डेढ़ गुणा से अधिक पहुंच गई है। विद्युत विभाग के मुताबिक जहां पहले 20 से 30 मेगावॉट बिजली से खैरागढ़ वासियों का काम चल जा रहा था अब यह बढ़कर 40 से 50 मेगावॉट तक पहुंच गई है।
गर्मी का दुष्प्रभाव: जिले में बदले जा चुके है अब तक 10 ट्रांसफार्मर
गर्मी का दुष्प्रभाव विद्युत विभाग पर भी दिख रहा है। गर्मी के असर के कारण जिले में अब तक 10 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है। बता दे कि बिजली की भारी डिमांड के कारण शहरी इलाके में लगातार ट्रांसफार्मर दम तोड़ रहे हैं। गर्मी के कारण हाल के दिनों में खैरागढ़ शहर में ही 3 ट्रांसफार्मर बदलना पड़ गया है वहीं जिले भर में अब तक कुल 10 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। विभाग को उम्मीद है कि आने वाले 10 दिनों में प्री-मानसून की आमद से बारिश शुरू होते ही बिजली का लोड शहर में कम हो जायेगा, अगर ऐसा हुआ तो जिले वासियों के साथ विद्युत विभाग भी राहत की सांस लेगा। इधर मौसम विभाग की माने तो अगले 72 घंटे इस तपती गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। भले ही अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं का असर अभी अनवरत जारी रहेगा जिसके चलते दिन के साथ ही रातों में भी उमस का एहसास बना रह सकता है और जिले में पढ़ रही है रिकॉर्ड गर्मी का असर हर किसी बाशिंदे को झेलना ही पड़ेगा।
भीषण गर्मी के कारण वर्तमान में बिजली की खपत डेढ़ गुणा तक बढ़ गई है। गर्मी में खराबी के कारण 10 ट्रांसफार्मर भी बदले जा चुके हैं।
छगन शर्मा, ईई विद्युत कंपनी खैरागढ़