गर्मी शुरू होते ही भंडारपुर में जल संकट, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गर्मी शुरू होते ही ग्राम भंडारपुर में जल संकट गहरा गया है। आवश्यक जल की आपूर्ति के लिए ग्रामीणों ने खैरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बता दे कि नलकूप एवं अन्य जल स्रोत नहीं होने से ग्राम भंडारपुर में आवश्यक जल की समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं यहां जल आपूर्ति की समस्या को दूर करने पड़ोसी ग्राम बनबोड के ग्रामवासी ही बोर खनन का विरोध कर रहे है। जानकारी अनुसार ग्राम भंडारपुर में आवश्यक जल की समस्या ने स्थानीय निवासियों को गंभीर चिंता में डाल दिया है। इस गंभीर जन समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत भंडारपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने अपनी चिंताओं और समस्याओं का विस्तार से उल्लेख किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम बनबोड की शासकीय भूमि खसरा नं. 265 पर बोर खनन करने की योजना बनाई गई थी जिसका उद्देश्य भंडारपुर में पेयजल संकट का समाधान करना था।
27 मार्च 2025 को बोर खनन के लिए बोर गाड़ी को मौके पर बुलाया गया था लेकिन ग्राम बनबोड के निवासियों ने इसका विरोध कर दिया। विरोध के बाद स्थानीय थाना प्रभारी और हल्का पटवारी द्वारा बनबोड के ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन विरोधी ग्रामीणों ने धमकी दी कि वे भंडारपुर को पानी की एक बूंद भी नहीं देंगे। अब इस स्थिति ने पंचायत के लिए चुनौती उत्पन्न कर दी है। इसके बाद जल स्तर की जांच के लिए कम्प्यूटर तकनीक का उपयोग किया गया जिसमें यह पाया गया है कि यहाँ भू-जल स्तर पर्याप्त है। बहरहाल पानी की कमी के कारण ग्रामीणों को दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत भंडारपुर के निवासियों ने कलेक्टर से इस समस्या के समाधान के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का उद्देश्य स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना और ग्राम स्तर पर उपजे विवाद का समाधान निकालना है। अब आवश्यक है कि प्रशासन इस मुद्दे का शीघ्र समाधान करे ताकि सभी पक्षों के हितों का ध्यान रखा जा सके और ग्रामीणों को उनके अधिकारों के अनुसार जीवन यापन के लिए आवश्यक जल मिल पाये।

Exit mobile version