गर्भवती महिलाओं की जांच कर सुरक्षित प्रसव का बताया टिप्स
सत्यमेव न्यूज़/बाजार अतरिया. ग्राम बाजार अतरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. ज्ञात हो कि यह पहली बार है जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक साथ 59 गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, एचआईवी जांच करने के साथ ही विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान 12 हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का चिंहाकन कर उन्हें उचित देखभाल के लिये परामर्श दिया गया. बता दे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार अतरिया के अंतर्गत आने वाले सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों की गर्भवती महिलाओं की जांच माह के 9 व 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन व अन्य स्टाफ के द्वारा किया जाता है. इस अभियान के तहत जरूरी सलाह व फॉलोअप करने की बात कही गई.