9 करोड़ की लागत से होगा नगर विकास, प्रयास जारी

लंबित कार्यो के स्वीकृति पश्चात जल्द होगा विकास कार्य
अधोसंरचना के 7 करोड़,14वे वित्त के 39लाख 60हजार,15वे वित्त आयोग से 144.18 हजार स्वीकृत
सत्यमेव न्यूज़/गंडई पंडरिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 जनवरी को एक सामाजिक कार्यक्रम में गंडई आये थे तभी उसी समय नगर विकास के लिये घोषणा किये थे, घोषणा अधोसंरचना मद निधि से 4 करोड़ में कुल 38 कार्य शामिल है, जिसमे सामुदायिक भवन, जीम सामग्री, सोलर लाईट, मुक्तिधाम उन्न्यन, आंगनबाड़ी भवन, पचरी निर्माण, हाई मास्क लाईट, प्रवेश द्वार निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय रेनोवेशन कार्य, सी सी रोड, नाली निर्माण, इसके लिये प्रस्ताव प्रेषित की गई है. अधोसंरचना मद से ही मुख्यमंत्री की घोषणा 31 मार्च, जिसमे 3 करोड़ में कुल 40 कार्यो जिसमे 35 कार्य 2करोड़ 44 लाख स्वीकृति मिली है, शेष राशि की प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित की जाएगी, जिसमे सी सी रोड नाली निर्माण, एल ई डी लाईट, स्थापना, हाई मास्क पोल, पचरी निर्माण शामिल है. 14वे वित्त आयोग निधि से 39लाख 60 हजार की प्रस्ताव प्रेषित की गई है, स्वीकृति अप्राप्त है. स्वीकृति होते ही निविदा आमंत्रण की कार्यवाही किया जाएगा, जिसमे कुल 08 कार्य शामिल है.

15वे वित्त आयोग निधि से 53 लाख वार्ड 14 में ओवर हैंड टैंक एवं सेम्वेल निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव 28 जून को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है. उसी प्रकार नाली निर्माण कार्य 35 लाख 57 हजार कुल चार कार्यो की प्रस्ताव 27 जून को भेजे गए है. उसी प्रकार 15वे वित्त निधि से ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 55 लाख 33 हजार का प्रस्ताव 28 जून को सामग्री क्रय जिसमे गोकास्ट, व्हील बेरी, कम्पोस्टिंग मशीन, ई रिक्शा, शामिल है. ज्ञात हो कि विधानसभा उपचुनाव के समय आचार संहिता और नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव से लेकर नये अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया के कारण टेंडर प्रक्रिया में लेट लफीता हुआ था जिसके चलते विकास कार्य रुके हुए थे, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने बताया कि स्वीकृति आये राशियों से टेंडर प्रक्रिया किया गया और बचे हुये राशियों के लिये प्रस्ताव तैयार कर पी आई सी में अनुमोदन कर शासन प्रशासन को भेजी जाएगी, प्रयास जारी है.