Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

जिले के महाविद्यालय सहित हायर सेकंडरी व हाई स्कूलों में विधायक ने नियुक्त किये अपने प्रतिनिधि

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में विधायक निर्वाचित होने के बाद यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने जिले के महाविद्यालयों सहित हायर सेकंडरी स्कूल तथा हाईस्कूलों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। रानी रश्मि देवी महाविद्यालय खैरागढ़ में सुबोधकांत पांडेय, रानी अवंती बाई महाविद्यालय छुईखदान में नीरज महोबिया, शासकीय महाविद्यालय गंडई में साकेत दुबे, जालबांधा महाविद्यालय में अशोक साहू, बाजार अतरिया महाविद्यालय में गोलू पाल तथा रानी दुर्गावती महाविद्यालय साल्हेवारा में डॉ.राकेश वर्मा को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस बालक खैरागढ़ में यतेन्द्रजीत सिंह, सेजेस कन्या खैरागढ़ में श्रीमती आरती यादव, कांचरी में संदीप सिरमौर, मदराकुही में धनीराम साहू, शा.उ.मा. सेजेस जालबांधा भूखन बंजारे, कामठा में लक्ष्मीकांत, मड़ौदा में अशोक वर्मा, चंदैनी में भागवत वर्मा, बाजार अतरिया में प्रकाश वर्मा, डोकराभाठा में ओमप्रकाश साहू, सेजेस छुईखदान में सज्जाक खान, सेजेस गंडई में दिलीप ओगरे, सेजेस साल्हेवारा में परमात्मा मानिकपुरी, उदयपुर में महंगूराम जंघेल, रोड अतरिया में अशोक जंघेल, धोधा में शत्रुहन चंदेल, रामपुर में चंद्रभूषण चदु, बागुर में रंजीत चंदेल, साल्हेकला में नेतराम बंजारे, बकरकट्टा में नामदेव पटेल, कन्या छुईखदान में मनोज चौबे, कन्या गंडई में हेमलता ठाकुर, ठाकुरटोला में रोहित पुलत्स्य, बुंदेली में गोकुल जंघेल, झुरानदी में योगेश वर्मा, पेन्डरवानी में दिनेश रजक, जंगलपुर में थानसिंह जंघेल, पैलीमेटा में दिलीप नागवंशी, पद्मावतीपुर हेमलाल देवांगन, मोहगांव में मोतीराम मरकाम, कटंगी में भादु पटेल को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इसी तरह हाईस्कूल भरदाकला में लतमार साहू, दपका में रत्नेश रजक, लिमतरा में रामकुमार जांगड़े, दिलीपपुर में नरेन्द्र टंडन, बफरा में महेश साहू, जोरातराई में संतोष वर्मा, सिंघौरी में दिलीप शर्मा, खुड़मुड़ी में पेखन जंघेल, ठंढार में अरूण जोशी, सरईपतेरा में पंचम पटेल, आमगांव घाट में सुखीराम पटेल, कुटेलीकला में चंद्रिका साहू, कुम्हरवाड़ा में सुरेन्द्र पटेल, उदान में छन्नू जंघेल, सुखरी में अमरदास मनहरे, देवरच्चा में गुहाराम यादव, ढाबा में गोविंद धनकर, कोपरो में दिनेश बोरकर, संडी में कैलाश वर्मा, कुटेलीखुर्द में ललित महोबिया, गातापार नाका में अशोक वर्मा, नचनिया में गंगूराम मेरावी, लिमो में इजराईल खान, भूरभूसी में गोवर्धन साहू व खैरबना में मनहरण जंघेल को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page