गणेश विसर्जन पर नगर में निकलेगी झांकी

बड़े शहरों की तर्ज पर एक साथ निकलेगी 15 झांकी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बड़े शहरों की तर्ज पर इस वर्ष खैरागढ़ जिला मुख्यालय में भी गणेश विसर्जन पर झांकी निकलेगी. शुक्रवार 29 सितंबर की रात 9 बजे से एक साथ 15 झांकियां निकलेगी जो नगर भ्रमण करेगी. उक्त आयोजन को लेकर गणेश उत्सव समितियों द्वारा तैयारी की जा रही है. बता दे कि नगर में झांकी निकालने सभी गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनुमति भी ले चुके हैं वहीं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिये एसपी को भी ज्ञापन दिया गया है. कलेक्टर की अनुमति उपरांत शुक्रवार को एक साथ झांकियां निकलेगी और नगर भ्रमण करेगी. बता दे इस दौरान रिद्धि-सिद्धि गणेश उत्सव समिति खैरागढ़ का राजा, न्यू गणेश उत्सव समिति धरमपुरा, मोरिया मित्र मंडल एसपी नगर, नव युवा गणेश उत्सव समिति बस स्टैंड, यंग स्टार क्लब दाऊचौरा, न्यू युवा गणेश उत्सव समिति ईतवारी बाजार, बाल गणेश उत्सव समिति देवांगन पारा, श्री विनायक गणेश उत्सव समिति धरमपुरा, माधव मित्र मंडल जमातपारा, श्री गणेश उत्सव समिति किल्लापारा, श्री आदर्श गणेश उत्सव समिति ठाकुरपारा, सुरभि मित्र मंडल ठाकुरपारा, श्री परमानंद गणेश उत्सव समिति बरेठपारा, पावर हाऊस क्लब गंजीपारा व श्री गणेश उत्सव समिति टिकरापारा के द्वारा झांकी निकाली जायेगी.