गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डुबने से 33 वर्षीय युवक की मौत
दूसरे दिन गोताखोर टीम ने निकाला शव
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल ग्राम देवरी में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डुबने से 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जानकारी अनुसार शुक्रवार 29 सितंबर को गांव में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दोपहर तकरीबन 3 बजे के आसपास गांव के ही तालाब में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गांव के ही निवासी रोशन पिता कन्हैया यदु उम्र 33 वर्ष भी तालाब में उतर गया. प्रतिमा विसर्जित करने युवक धीरे-धीरे तालाब की गहराई में चला गया, वापस किनारे तक नहीं लौट पाया और युवक तालाब में ही डूब गया. बताया जा रहा है कि तालाब की गहराई लगभग 25 से 30 फीट है. घटना के बाद इसकी सूचना खैरागढ़ थाने को दी गई जिसके बाद पुलिस जवान ग्राम देवरी पहुंचे और तालाब किनारे छानबीन की लेकिन युवक का पता नहीं चलने पर राजनांदगांव व दुर्ग की गोताखोर टीम को इसकी सूचना दी गई. शाम तकरीबन 7 बजे गोताखोर की टीम ग्राम देवरी पहुंची और देर रात तक तालाब के भीतर युवक की खोजबीन जारी रही लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया. दूसरे दिन शनिवार को खोजबीन के दौरान तकरीबन 4 बजे युवक के शव को तालाब से बरामद करने में रेस्क्यू टीम को सफलता मिली. युवक का शव मिलने के बाद मुक्तांजलि वाहन से युवक के शव को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया परंतु शाम होने के चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. फिलहाल शव को मर्च्युरी में सुरक्षित रखा गया है, दूसरे दिन सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि युवक रोशन की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चें भी है, ऐसे में इस अप्रिय घटना से उसकी पत्नी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में मातम की स्थिति है.