गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद संतोष पाण्डेय फहराएंगे तिरंगा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने 26 जनवरी 2024 को होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डेय ध्वज फहराएंगे. कलेक्टर ने तैयारी बैठक में मुख्य समारोह को गरिमामयी तरीके से मनाने के निर्देश दिए. इस दौरान अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम प्रकाश राजपूत, एसडीओपी लालचंद मोहले, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ज्योति पटेल, आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला मुख्यालय खैरागढ़ के फतेह मैदान में होने वाले समारोह के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाने के निर्देश दिए. आगे कहा कि समारोह के दौरान अतिथि सत्कार, बैठक, कार्यक्रम की प्रस्तुति आदि अन्य में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होनी चाहिए. मुख्य अतिथि, वशिष्ट अतिथि, शहीद के परिवार के आगमन सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तैयारी का जायजा लिया. बैठक में उन्होंने साज-सज्जा, स्वच्छता, बेरिकेट्स के लिए बांस बल्ली, पेयजल के लिए पानी टैंकर, विद्युत व्यवस्था, सांझा कबूतर, गुब्बारे, रंगोली और पार्किंग की व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर निर्देश दिए.
समारोह में ध्वजारोहण, संदेश वाचन, परेड, झांकी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा मुख्य आकर्षण
गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश वाचन, परेड, झांकी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होगा. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करने की घोषणा की और सभी अधिकारियों से उनके दायित्वों का संबोधन करते हुए गंभीरता से उनके निर्वहन की मांग की. इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ जुड़ी झांकियां तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए.