
निपुण भारत मिशन के संदेश के साथ शिक्षारथ बना आकर्षण का केंद्र
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत झांकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षारथ मिशन निपुण भारत की थीम पर आधारित इस झांकी ने दर्शकों और निर्णायक मंडल का विशेष ध्यान आकर्षित किया। झांकी के माध्यम से जिले में प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाने के प्रयासों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। झांकी में निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया गया जिसमें शिक्षा रथ को लक्ष्यों की ओर अग्रसर दिखाया गया। मिशन के तहत 3 से 9 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पढ़ने लिखने और गणित में बुनियादी दक्षता प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2026-27 तक कक्षा 3 के विद्यार्थियों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान में सक्षम बनाना है। जिले में मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों का सतत प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण किया जा रहा है। आधुनिक शिक्षण विधियों और नवाचारों के माध्यम से शिक्षक निपुण भारत के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। सभी शालाओं में एफएलएन टूल्स उपलब्ध कराए गए हैं जिससे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। प्रस्तुत झांकी में शिक्षा कलश के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख शैक्षणिक योजनाओं को भी दर्शाया गया। इनमें प्रधानमंत्री पोषण योजना निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण सरस्वती साइकिल योजना प्रमुख रहीं। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा पीएम श्री स्कूलों के संचालन तथा आरसीटी लैब जैसी आधुनिक सुविधाओं को भी झांकी का हिस्सा बनाया गया जिससे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। झांकी निर्माण में शिक्षकों ने दिन रात मेहनत की। इस कार्य में भगवती प्रसाद सिन्हा, रूपेश देशमुख, कोमलचंद कोठारी, तेजेश्वर वैष्णव, दीपक नेवर, विकास चोपड़ा, चंद्रेश रात्रे, रामेश्वर वर्मा, भीखम वर्मा, अशोक जांघेल, सुमित सिंह, शेख अमीरूल, गोपेश्वरी साहू, लोकेश वर्मा और अनूप कुम्हले की विशेष भूमिका रही। झांकी को प्रथम स्थान मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, बीईओ नीलम सिंह राजपूत, गिरेंद्र कुमार सुधाकर, एबीईओ किशोरी लाला अमेला, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान एवं दुष्यंत शर्मा ने सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है।