Advertisement
Uncategorized

कटे पीपल की पीड़ा ने छुआ विधायक का दिल, घोषित किए तीन लाख रुपये मंदिर निर्माण के लिए

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। ग्राम सर्रागोंदी में कुछ दिन पूर्व 22 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ को रात के अंधेरे में काट दिए जाने की घटना ने पूरे गांव को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया था। बताया गया कि यह पेड़ 91 वर्षीय देवला बाई पटेल ने स्वयं लगाया था और वर्षों तक उसकी अपने बच्चे की तरह देखभाल करती रहीं। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र की विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ सर्रागोंदी पहुँचीं। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और देवला बाई से मुलाकात की। वृद्धा की आंखों में आंसू देखकर विधायक वर्मा भावुक हो उठीं और ग्रामवासियों की भावनाओं को समझते हुए हनुमान मंदिर निर्माण हेतु तीन लाख रुपये की घोषणा की। विधायक ने कहा कि मंदिर की घेराबंदी और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए भी अतिरिक्त सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस घटना को दुख के रूप में नहीं बल्कि आस्था और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के रूप में लिया जाए। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि पीपल का यह वृक्ष ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र था जिसे रात के अंधेरे में काट दिया गया था। इसी पीड़ा से आहत होकर विधायक स्वयं गांव पहुँचीं। इस दौरान विधायक ने विकलांग विश्राम यादव को जिला कलेक्टर से मिलकर ट्राईसाइकिल दिलाने का आश्वासन भी दिया। विधायक की इस संवेदनशील पहल से पूरे गांव में प्रसन्नता का माहौल छा गया। देवला बाई पटेल ने भावुक होकर विधायक को आशीर्वाद दिया वहीं ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, सरपंच फुलेस्वरी साहू, उपसरपंच मेघूराम साहू, ग्राम पटेल सुखदेव साहू, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शेखर दास वैष्णव, भूपेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार साहू, संजय सिंह, सुखदेव पटेल, हरिदर्शन डीमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page