
गड्ढों का गढ़ बना खैरागढ़, सड़कों पर मौत का खेल
गड्ढों में समा गई सड़कें, हर रोज़ हादसे का खतरा
किल्लापारा और इतवारी बाजार चौक बने खौफनाक जंक्शन
प्रशासन की खामोशी पर उठे सवाल, कब मिलेगी राहत
सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। नगर की सड़कें इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि अब इन पर चलना आम लोगों के लिए मौत से खेल खेलने जैसा हो गया है। कहीं सड़क में गड्ढे हैं, तो कहीं गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। किल्लापारा और इतवारी बाजार चौक की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यह इलाका राजनांदगांव, दुर्ग और कवर्धा जैसे बड़े मार्गों को जोड़ता है लेकिन यहां की सड़कें अब खतरनाक जाल बन चुकी हैं।
हादसों का अड्डा बना इतवारी बाजार चौक
इतवारी बाजार चौक अब आमजन के लिए खौफनाक जंक्शन बन गया है। आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में एक युवक गड्ढे की वजह से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों का कहना है कि यहां हर दिन मौत मंडराती रहती है, बस पता नहीं अगली बारी किसकी हो।
शिकायतें बेअसर, प्रशासन खामोश
नागरिकों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों और जिला प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग की, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। लोगों का सवाल है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है? आखिर कब तक आम जनता अपनी जान जोखिम में डालकर इन सड़कों पर चलने को मजबूर रहेगी।