रश्मि देवी महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ ने सेनिटरी पेड का किया वितरण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र साखरे के निर्देशानुसार महिला प्रकोष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के समीप ग्राम कोहकाबोड़ में महिलाओं एवं युवा बालिकाओं को निःशुल्क सेनिटरी पेड का वितरण किया गया। इस दौरान छात्राओं के द्वारा महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निदान करते हुये आवश्यक जानकारी दी गई। गृहिणी, मजदूर महिलाओं ने अपनी समस्याओं के संबंध में महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ सदस्यों से चर्चा की और उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान कैसे रखा जाना चाहिये इस पर चर्चा की गई वहीं सेनिटरी पेड के उपयोग एवं डिस्पोज करने के सही तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक सुश्री भबीता मंडावी, सुश्री मोनिका जत्ती, शबाना खान, सुश्री खुशबू सिन्हा, श्रीमती उर्वशी मेश्राम व श्रीमती गोमती साहू उपस्थित रही।