
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी गंडई/पंडरिया। सदगुरु कबीर धनी धर्मदास साहेब प्रचार समिति आमीन माता समिति, नवयुवक मंडल एवं कबीरपंथी समाज परिक्षेत्र गंडई जिला केसीजी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 अक्टूबर मंगलवार को भव्य संत समागम समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम गंडई कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में संपन्न होगा।
संत उदित मुनीनाम साहेब का होगा आगमन
समारोह में मुख्य रूप से नवोदित वंशाचार्य पंथ हूजूर उदित मुनीनाम साहेब का गंडई आगमन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे गुरु महिमा पाठ से होगी। इसके पश्चात सुबह 9 बजे महंत राजू दास साहेब द्वारा भजन-सत्संग का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है। दोपहर 12 बजे गंडई नगर में पंथश्री के शुभागमन पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ भाग लेंगे। समिति पदाधिकारियों ने सत्संगियों एवं आसपास के ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। तैयारी बैठक में तय हुई व्यवस्थाएँ इस आयोजन को लेकर 4 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे बैठक आयोजित की गई। बैठक में भंडारा, सत्संग स्थल की साज-सज्जा, शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जिम्मेदारी विभिन्न सेवादारों को सौंपी गई। समिति ने आसपास के सभी समाजजनों एवं ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह संत समागम गंडई क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर होगा।