गंडई में हुआ जिला स्तरीय संत माता कर्मा जयंती व कलश यात्रा का आयोजन

स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान का भी आयोजन किया
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर कर किया सम्मानित
सत्यमेव न्यूज़/गंडई पंडरिया. गंडई नगर में गुरूवार को जिला स्तरीय संत माता कर्मा जयंती व कलश यात्रा का सफल आयोजन जिला साहू समाज द्वारा बड़ेे ही हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू मौजूद रहे वहीं अध्यक्षता पूर्व विधायक कवर्धा डॉ.सियाराम साहू ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, तेलघनी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, दुर्ग सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक साहू, जिपं अध्यक्ष गीता साहू, दुर्ग कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, पूर्व विधायक खेदू राम साहू, दुबेलिया साहू समाज अध्यक्ष शिवकुमार साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमत साहू, महामंत्री लखनलाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष पंचराम साहू, आनंद साहू, रामसुख साहू, चंंद्रिका साहू, आनंद साहू, लीलाधर साहू, कांशीराम साहू, शीतल साहू, भागवत साहू, कमलकिशोर साहू, हुमन साहू, बृजलाल साहू, मनीराम साहू उपस्थित थे.

सामाजिकजनों ने निकाली भव्य कलश यात्रा
सर्वप्रथम सुबह लगभग 11 बजे समाज की महिलाओं ने कवर्धा रोड स्थित कर्मा भवन से कलश यात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए मां गंगई मंदिर पहुंची. उसके पश्चात बस स्टैंड से होते हुए रैली धमधा-दुर्ग रोड कार्यक्रम स्थल पहुंची. अतिथियों के द्वारा भक्त माता कर्मा का ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद मां कर्मा की सामूहिक महाआरती की गई. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पंडवानी गायन की प्रस्तुति दी गई. अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भक्त माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान समाज के युवकों एवं माताओं को अपने बच् चों को सदाचरित एवं संगठित रहने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही रक्तदान शिविर का भी सफल आयोजन किया गया जिसमें समाज के युवक-युवतियों और बड़े-बुजुर्गों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. भूरभूसी निवासी परेटन बाई साहू ने पिछले साल गांव में हुए दामाखेड़ा से पधारे प्रकाश मुनि साहेब के कार्यक्रम में अपनी 17 एकड़ जमीन दान में दिया है उसका भरे मंच में स्वागत किया गया वहीं अतिथियों को समाज के लोगों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने समाज में एकजुटता का संदेश देते हुये सबको संगठित रहकर काम करने प्रेरित किया. पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने माता कर्मा की जीवनी का उदाहरण देते हुये महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार रखी और समाज की महिलाओं को संगठित रहकर आगे बढऩे प्रेरित किया. दीपक साहू ने युवाओं को संगठित रहने प्रेरक उद्बोधन दिया वहीं समाज के जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुये समाज की गतिविधियों से अवगत कराते हुये सबको संगठित होकर कार्य करने प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन समाज के अशोक साहू ने किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, जिला कोषाध्यक्ष हेमूदास साहू, जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमती लिमेश्वरी साहू, विप्लव साहू, घम्मन साहू, शगुन हिरवानी, विशेसर साहू, सेतराम साहू, काशीराम साहू, दशरथ साहू, आनंद साहू, रामविलास साहू, परमानंद साहू, लीला साहू, रामा साहू, मनोज साहू, भुनेश्वर साहू, गोवर्धन साहू, मिथलेश साहू, लीलाराम साहू, उमेंदी साहू, मिथलेश साहू, छन्नी साहू, नूनकरण साहू, देवीदीन साहू सहित समाज के महिला पुरुष व युवा उपस्थित रहे. अंत में सामाजिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.