गंजीपारा में आधी रात मकान के अंदर खड़ी बाइक में लगी आग

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बीती मध्यरात्रि खैरागढ़ के गंजीपारा वार्ड में मकान के अंदर रखी एक मोटर साइकिल आग में जलकर ख़ाक हो गई।

शक है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक को आग के हवाले किया गया है। घटना सीजी 8 एआरए 5519 नंबर की बाइक से जुड़ी है जो गंजीपारा के एक मकान में खड़ी थी। मिली जानकारी अनुसार यह वारदात 20 और 21 अप्रैल की मध्यरात्रि की है। मोटर सायकल के मालिक राहुल यादव के परिजन बारात में शामिल होने गए थे और वे स्वयं रात करीब 1 बजे घर लौटे। घर पहुंचने के बाद वे थकान के कारण गहरी नींद में चले गये। कुछ ही देर बाद अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे राहुल की नींद टूटी और जब उसने बाहर निकलकर देखा तो मोटर साइकिल जल रही थी और पास में कोई नहीं था। आग की लपटें देखकर युवक ने शोर मचाया और थोड़ी ही देर में आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। बताया गया है कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक मोटर सायकल बुरी तरह जल चुकी थी। घटना की सूचना खैरागढ़ थाने में दी गई है जिसके बाद पुलिस ने आगजनी की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version