गंगाजल लेकर झूठी कसम खाने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घोटालाबाज-नड्डा
ठेलकाडीह, खैरागढ़, छुईखदान और गंडई पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को जमकर घेरा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने रविवार को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. डोंगरगढ़ व खैरागढ़ विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है. शराब घोटाला, चावल घोटाला, गोठान घोटाला, कोयला घोटाला, रेत घोटाला, ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाला, डीएमएफ घोटाला, आंगनबाड़ी बहनों की साड़ी खरीदी में घोटाला जैसे बड़े घोटाले इस सरकार की नीति व नियत को स्पष्ट करते हैं.
प्रदेश की जनता इस भ्रष्ट और वादा खिलाफी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने व भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।
डोंगरगढ़ प्रत्याशी विनोद खांडेकर और खैरागढ़ के भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह के समर्थन में वोट मांगते हुए श्री नड्डा ने आगे कहा कि जब भाजपा सरकार में रहती है तो सेवा करती हैं लेकिन जब कांग्रेस सरकार में आती है तो मेवा खाती है. जनता गंगाजल लेकर कसम खाने वाले लोगों पर भरोसा नहीं कर सकती. घोटाले के कारण ही कांग्रेस के नेता जेल में है, जिस घर का आदमी जेल में हो उसका मालिक कैसे ईमानदार हो सकता है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में अफसर के बच्चे अफसर बन गए लेकिन गरीब, मजदूर और किसान का बच्चा आज भी बेरोजगार है. ठेलकाडीह में भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर ने और खैरागढ़ के इतवारी बाजार, छुईखदान के शहीद पार्क और गंडई में सहकारी बैंक के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने श्री नड्डा के साथ जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा. चुनावी सभा को सांसद संतोष पांडे सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में एकजुट भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री नड्डा का फूल माला और आतिशबाजी से जमकर स्वागत किया.