खैरागढ़ से लगे ग्राम कुसयारी में 21 वर्षों से निरंतर स्थापित हो रही विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा

ग्रामीणों की भक्ति और परंपरा का अद्भुत संगम
लनवयुवक गणेश उत्सव समिति संग पूरे गांव की होती है सहभागिता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़ जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कुसयारी में नवयुवक गणेश उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 21 वर्षों से विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह परंपरा गांव के श्रद्धालु युवाओं और समस्त ग्रामवासियों की आस्था का जीवंत उदाहरण है जो हर वर्ष भव्यता और श्रद्धा से सम्पन्न होता है। इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन ग्रामवासी गणेश जी की पूजा-अर्चना, आरती और प्रार्थना करते हैं जिससे गांव में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। आयोजन के माध्यम से न केवल धार्मिक भावना जागृत होती है बल्कि गांव में सामाजिक एकता और भाईचारा भी सुदृढ़ होता है। नवयुवक गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष रूपलाल वर्मा, उपाध्यक्ष राजू वर्मा, सचिव उमरलाल वर्मा, तथा सक्रिय सदस्य करण वर्मा, सोनू वर्मा, मिथलेश, केशव और नरोत्तम वर्षों से इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। इस आयोजन में गांव के सभी आयु वर्ग के लोग विशेष रूप से युवा, तन-मन-धन से जुड़ते हैं। गणेशोत्सव के माध्यम से गांव में एक सकारात्मक और भक्तिमय माहौल निर्मित होता है जो आने वाली पीढ़ियों को भी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ता है।