Advertisement
Uncategorized

शासन की योजना से मिली रही नई रफ़्तार- घम्मन

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शासकीय हाईस्कूल दिलीपपुर में विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घम्मन साहू पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष व जिपं सभापति थे जबकि अध्यक्षता दिनेश वर्मा सभापति जिला पंचायत ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ.शैलेन्द्र त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रतिनिधि लखन साहू, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा, जनपद सभापति गोरेलाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष तथा सरपंच देवकी वर्मा एवं दयाराम वर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की यह योजना ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय पहुँचने में सुविधा प्रदान करना है जिससे शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और विद्यालय छोड़ने की दर में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस योजना से विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एवं संचालन संस्था प्राचार्य टी.डी. बंजारे ने किया जबकि आभार प्रदर्शन शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया। इस अवसर पर उपसरपंच राजेश सिंह, बिरेश मेश्राम, गंभीर वर्मा, थानसिंह वर्मा, रत्नमाला श्रीवास्तव, नामदेव मैडम, राजपूत मैडम, देवांगन मैडम, राधेश्याम जंघेल, योगेन्द्रनाथ कर्महे, काशीराम वर्मा, जयलाल टंडन, उमेश वर्मा, सुखराम टंडन, रामकुमार वर्मा, द्वारका पंच, समारू टंडन, भोलाराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर साइकिल मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page