खैरागढ़ सड़क हादसे में तीसरी मौत…

रिलेश-मोहित के बाद करिश्मा ने भी तोड़ा दम, मासूम बच्चियां अब भी गंभीर
ग्राम बल्देवपुर में पति-पत्नी की चिता एक साथ जली
वहीं मासूम भांजे मोहित का अंतिम संस्कार खैरागढ़ के गंजीपारा में हुआ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। गणेश विसर्जन की झांकी देखने निकले एक परिवार पर हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक तीन जिंदगियां समाप्त हो चुकी हैं। शनिवार रात बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू (32) अपने भांजे मोहित साहू (13), पत्नी करिश्मा और दो मासूम बेटियों के साथ बाइक से राजनांदगांव जा रहे थे। रास्ते में आशीर्वाद ढाबा के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिलेश और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी करिश्मा और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हुईं। राहगीरों की मदद से सभी को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में करिश्मा ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल दोनों बच्चियां अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं।
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। बल्देवपुर में रविवार को पति-पत्नी की चिता एक साथ जलाई गई जबकि भांजे मोहित का अंतिम संस्कार खैरागढ़ के गंजीपारा में हुआ। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार बताते हैं कि रिलेश परिवार को खुश रखने वाले इंसान थे और बच्चियों से झांकी दिखाने का वादा करके निकले थे लेकिन यह सफर उनके जीवन का आखिरी सफर बन गया।