खैरागढ़ व कन्या महाविद्यालय में विश्व कविता दिवस पर हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कविता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई। संस्था प्रमुख डाॅ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिवार में लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में एमए के विद्यार्थी टिकेन्द्र एवं लीना वर्मा ने नागार्जुन जी की कविता का वाचन किया। डाॅ.उमेंद कुमार चंदेल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिनकर की कविता रश्मिरथी का वाचन लयबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया साथ ही विश्व कविता दिवस के इतिहास को भी रेखांकित किया। अंजली सिंह ने अमेरिका के हेनरी वेनडाइक की कविता की प्रस्तुति दी। डाॅ.परमेश्वरी कुभंज टांडिया ने समाज को आइना दिखाती कविता का वाचन किया। डाॅ.मेधाविनी तुरे ने अपनी स्वरचित रूपसी कविता का वाचन किया। दुर्वासा सिन्हा ने छत्तीसगढ़ी कविता सुनाया। आभार प्रकट करते हुये हिंदी विभागाध्यक्ष यशपाल जंघेल ने स्वरचित कविता के साथ कई नई जानकारी दी। इस अवसर पर पायल सुधाकर, मानिक के साथ टिकेन्द्र, लीना, गौरी, दिव्या, दुर्गा, सोनी, मिथलेश, कीर्ति, लीलात्री, हेमलता, विक्की और हिंदी एवं समाजशास्त्र के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version