थाने पहुंचा पति-पत्नी का तकरार, खाकी ने टुटने से बचाया

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला पुलिस इन दिनों परिवारिक समस्या में दोनों पक्षों की काउंसीलिंग करा कर परिवार को टूटने से बचाया जा रहा हैं. बीते दिनों ग्राम भोथी की रहने वाली ज्योति लहरे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था कि इनके पति मनोज लहरे द्वारा घरेलू पारिवारिक बातों को लेकर शराब पीकर आए दिन झगड़ा विवाद करता है जिससे परेशान होकर आवेदिका विगत 4 महीने से अपने छोटे बच्चे को लेकर मायके में रह रही थी, दोनों का विवाह सामाजिक रीति रिवाज अनुसार हुआ था. मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में मामला नवविवाहिता एवं पति-पत्नी के मध्य होने से महिला सेल प्रभारी सुश्री प्रतिभा लहरे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक को शिकायत आवेदन के दोनों पक्षों का काउंसलिंग कर उनकी समस्या का निराकरण करने निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके परिपालन में दोनों पक्षों का काउंसलिंग आयोजित किया गया, पति पत्नी को समझाईश दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा एक साथ जीवन व्यतीत करने की मंशा जाहिर किए इस प्रकार ज्योति लहरे और उसका पति मनोज लहरे की वैवाहिक जीवन तबाह होने से बच गई. पति-पत्नी ने अपने पुनर्मिलन कराने पर छत्तीसगढ़ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते समाज में अपनी छाप छोड़ने की दावा किया. उपरोक्त काउंसलिंग आयोजन कार्यवाही में महिला सेल प्रभारी सुश्री प्रतिभा लहरे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सविता वर्मा, महिला सेल की पुरी टीम की सराहनीय योगदान रही.