Advertisement
KCG

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में होगा जिला स्तरीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला स्तरीय दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने अधिकारियों की बैठक ले कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने बताया की जिला स्तरीय आयोजन 21 जून को संगीत विवि में सुबह सात से आठ बजे तक किया जाना है। जिसके सुचारू संचालन को लेकर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को नोडल अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी दीगेश देवांगन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ साथ सहयोगी के रूप मे अन्य अधिकारियों को दायित्व सौपा गया है। पुलिस विभाग को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, राजस्व विभाग को कानून व्यवस्था, जनप्रतिधियो की उपस्थिति सुनिश्चित करने, नपा व जनपद को स्थल की साफ सफाई, पीने के पानी व टैंकर की व्यवस्था, खाद्य विभाग को स्वाल्पाहार, लोक निर्माण विभाग को मंच निर्माण, ग्रीन मेट, कारपेट, योगा मेट, गद्दा, सफेद चादर की व्यवस्था करने कहा गया है। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एंबुलेंस व प्राथमिक उपचार की सुविधा, आयुष विभाग को काढ़ा औषधि वितरण, शिक्षा विभाग को स्कूल कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की शिविर में उपस्थिति आदि सहित अन्य संबंधित विभागो को भी दायित्व सौपा गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभाग प्रमुखों को सौंपे गए दायित्वो के निर्वहन सहित सभी को निर्धारित समय में उपस्थित होने कहा है। इस अवसर पर डीएफओ आलोक कुमार तिवारी, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, लोनिवि कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, डीईओ लालजी द्विवेदी, स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page