
कुलपति ने प्रेस वार्ता में दी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में 28 जनवरी को चार वर्ष के अंतराल के बाद गरिमामय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रमेन डेका करेंगे। कार्यक्रम में विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ऑनलाइन माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए दीक्षांत भाषण देंगे। वहीं छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रगान के साथ होगा। इसके पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा एवं राजकुमारी इंदिरा के तैलचित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया जाएगा विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ औपचारिक रूप से समारोह की कार्यवाही प्रारंभ होगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए कुल 05 विद्वानों को डी.लिट. (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर) की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 64 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में विभिन्न शैक्षणिक सत्रों के अंतर्गत उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाले 232 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा 04 विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान किए जाएंगे।