खैरागढ़ विश्वविद्यालय में 25 को श्रुति मंडल का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में बुधवार 25 जुलाई को श्रुति मंडल (पाक्षिक कार्यक्रम) का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम कुलपति प्रो.लवली शर्मा की अध्यक्षता में होगा वहीं मुख्य अतिथि के रूप में रानी राजश्री देवी नुआपाड़ा, ओडिशा शामिल होंगी। विश्वविद्यालय के कैंपस-2 स्थित डॉ.नरेंद्र देव वर्मा प्रेक्षागृह में शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सर्वप्रथम डॉ.साधना रहटगांवकर रायपुर के द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी तथा द्वितीय प्रस्तुति सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सुसान मोहिप के द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। त्रिनिदाद एवं टोबेगो देश की निवासी सुसान मोहिप एक प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना है जिन्होंने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दे चुकी है।उक्त कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में हारमोनियम एवं गायन सहयोग पर राणा मोहिप (त्रिनिदाद एवं टोबेगो), तबले पर पं.अवध सिंह ठाकुर, सारंगी पर उस्ताद शफ़ीक़ हुसैन तथा बांसुरी पर इस विश्वविद्यालय के सुप्रसिद्ध कलाकार डॉ.बिहारी लाल तारम संगत करेंगे।

Exit mobile version