इकरा फाउंडेशन ने छात्रों को बांटी नि:शुल्क कॉपी-पुस्तक

50 छात्रों को दी गई पाठ्य सामग्री
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर में शिक्षा के क्षेत्र में उल् लेखनीय योगदान दे रही संस्था इकरा फाउंडेशन ने रविवार 3 जुलाई को शासकीय स्कूल में पढऩे वाले जरूरतमंद छात्रों को नि:शुल्क कॉपी-पुस्तक का वितरण किया. जानकारी अनुसार इकरा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य व मुस्लिम जमात के सदर अब्दुल रज् जाक खान, इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी, कोषाध्यक्ष समसुल होदा खान, याकूब खान, मो.याहिया नियाजी, जुनैद खान, समीर कुरैशी, जाहिद अली, उबैद खान, कदीर कुरैशी, हाफिज मोहिब्बुल हक, रशीद खान व जहीम खान की उपस्थिति में नगर के शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत लगभग 50 छात्रों को नि:शुल्क कॉपी-पुस्तक का वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि इकरा फाउंडेशन नगर में शिक्षा के क्षेत्र में बच् चों के बेहतर भविष्य निर्माण को लेकर बीते 3 साल से सतत काम कर रही है.
पाठ्य सामग्री वितरण के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुये संस्था के संस्थापक सदस्य अब्दुल रज् जाक खान ने कहा कि आप लोग ईमानदारी से मेहनत कर अच्छी शिक्षा अर्जित करें तभी कामयाबी मिलेगी और आप छात्र सफल होंगे तो हम सभी गौरान्वित होंगे. इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी ने छात्रों को विस्तार से शिक्षा का महत्व समझाया और पढ़ाई में ईमानदारी से मेहनत करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आप लोग दिशाहिन पढ़ाई न करें और एक उद्देश्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष समसुल होदा खान ने छात्रों को उज् जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और कहा कि हर छात्र अनुशासन में रहकर शिक्षा अर्जित करें तो कामयाबी जरुर मिलेगी.
वरिष्ठ सदस्य याकूब खान ने छात्रों को बेहतर भविष्य निर्माण व कामयाबी के लिये प्रेरित किया. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने छात्रों से कहा कि शिक्षा अर्जित करने में किसी भी तरह की बाधा आयी तो हम सभी सदस्य हमेशा आप लोगों की हर संभव मदद करेंगे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्रगण, उनके परिजन व इकरा फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित थे.