खैरागढ़ विश्वविद्यालय में भारत रंग महोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारंभ
![](https://satyamevnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0045-1024x682.jpg)
कुलपति राठौर ने किया महोत्सव का शुभारंभ
![](https://satyamevnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0043-1024x682.jpg)
पहले दिन नर-नारी उर्फ थैंक्यू बाबा लोचनदास की हुई नाट्य प्रस्तुति
![](https://satyamevnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0044-1024x682.jpg)
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नर-नारी उर्फ थैंक्यू बाबा लोचनदास की नाट्य प्रस्तुति के साथ इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में भारत रंग महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति सत्य नारायण राठौर ने किया। अति विशिष्ट अतिथि में एनएसडी, बीएनए के पूर्व निदेशक दिनेश खन्ना मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता कला संकाय प्रो.मृदुला शुक्ल सहित एनएसडी के संकाय सदस्य दीपांकर पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति सत्य नारायण राठौर ने कहा कि 6 दिनों तक हम विभिन्न भाषाओं में नाटकों का आनंद लेंगे। नाटक में भाषाओं की बाधा नहीं होती, उसे देखकर ही समझा जा सकता है। उन्होंने सभी दर्शकों से नाटक का आनंद लेने की बात कही। कुलपति ने आगे कहा कि यह खुशी की बात है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के नाट्य देखने का अवसर हमें मिल रहा है, यह छात्रों के लिए बेहतर अवसर है, वे इस नाटक से बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपने जीवन में कला को लेकर और बेहतर कर सकते हैं। हम अपने जीवन को जिस दिन नाटक की तरह देखने में सफल हो गए उस दिन जीवन भी सफल हो जाएगा। उक्त 6 दिवसीय कार्यक्रम के लिए कुलपति ने विश्वविद्यालय सहित एनएसडी की टीम को बधाई दी। एनएसडी के पूर्व निदेशक दिनेश खन्ना ने कहा कि मैंने आते ही विश्वविद्यालय भ्रमण किया जहां विभिन्न कलाओं को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। हम सौभाग्यशाली है कि ऐसी जगह यह कार्यक्रम हो रहा है जो कला के तीर्थ की तरह है। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। उद्घाटन समारोह के पश्चात नर-नारी उर्फ थैंक्यू बाबा लोचनदास नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। उक्त नाटक के निर्देशक के.जी. त्रिवेदी रहे। यह नाटक एक विचारोत्तेजक, लैंगिक संबंधों और सामाजिक मापदंडों की जटिलताओं की पड़ताल करता है। शुरुआत में यह नाटक कॉमेडी के रूप में दिखाई देता है परंतु अंत में पुरुषत्व और स्त्रीत्व के इर्द गिर्द गहरे मनोवैज्ञानिक संघर्षों को उजागर करता है। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.देवमाईत मिंज ने किया व आभार डाॅ.योगेन्द्र चौबे, संयोजक भारत रंग महोत्सव खैरागढ़ ने किया।