
ग्रुप-बी ने जीता प्रथम स्थान का ख़िताब
छात्रों के ज्ञान और प्रस्तुति ने किया प्रभावित
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के लोक संगीत एवं कला संकाय में 22 सितंबर 2025 को प्रश्नमंच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम माननीया कुलपति प्रो.लवली शर्मा के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता प्रो.राजन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट एवं ग्रंथालय प्रभारी डॉ.जे.मोहन ने निभाई। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो.यादव ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि केवल प्रयोगात्मक ज्ञान ही नहीं बल्कि सैद्धांतिक जानकारी भी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन माननीया कुलपति के मार्गदर्शन में किया गया।प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से छत्तीसगढ़ी गीत, मुहावरे, लोकोक्तियां, पारंपरिक वेशभूषा, व्यंजन तथा राज्य से जुड़े सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कुल सात टीमों ने इसमें भाग लिया, प्रत्येक टीम में आठ सदस्य शामिल रहे जिसका परिणाम इस प्रकार रहे। प्रथम स्थान पर ग्रुप-बी (सदस्य: सिद्धार्थ दिवाकर, ईशा बघेल, प्रीति साहू, चंचल साहू, सूरज सिरमौर, खुलेश्वरी पटेल, यामिनी मानिकपुरी और तुलेश्वरी) द्वितीय स्थान पर ग्रुप-सी एवं ग्रुप-एफ (संयुक्त रूप से) तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ.दीपशिखा पटेल ने किया वहीं आयोजन को सफल बनाने में डॉ.विधा सिंह राठौर, डॉ.परमानंद पाण्डेय, डॉ.बिहारी लाल तारम, डॉ.नत्थू तोड़े और रामचन्द्र सर्पे का विशेष योगदान रहा।