विभिन्न महाविद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने मतदान के लिए किया प्रेरित
गायन, वादन, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली बनाकर दिया संदेश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सफल एवं शांतिपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित मतदाता एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप की नोडल अधिकारी आभा तिवारी की उपस्थिति में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कैंपस 2 में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन के लिए खैरागढ़ के “एके पहचान शत प्रतिशत होही मतदान” की थीम पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने लोगो को मतदान के प्रति जागरूक होने गायन, वादन व नाटक आदि मनमोहक तथा नयनाभिराम प्रस्तुति के के साथ मतदान करने की अपील की गई, साथ ही कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अनाज के दानों से आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के लिए ध्यान आकर्षित किया. इस दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बिहान की महिलाओ द्वारा प्रदर्शनी के लिए लाये गये पारंपरिक व्यंजनों और फोटो एग्जिबिशन का निरीक्षण किया।
मतदाताओं को जागरूक करने चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
कलेक्टर गोपाल वर्मा के द्वारा व्हाइट बोर्ड में हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में संपूर्ण जिले से बिहान समूह की दीदीयाँ एवं जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार- प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है, साथ 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में सहयोग करने कहा। उन्होंने कहा कि जिले की खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ (आंशिक) विधानसभा में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदान स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने की व्यवस्था की जा रही है। अभियान के तहत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बिहान समूह की दीदी एवं महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं को शपथ दिलाई की “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के अधिकार के लिये जागरूकता दिखाई “आओ हम सब मिलकर मतदान करें मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें” का नारा लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे जोश के साथ भाग लिया। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले मे शत प्रतिशत मतदान के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं, युवा, बुजुर्ग, पुरुष, महिला सहित सभी वर्ग के लोगों को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है।