खैरागढ़ विधायक के प्रयास से गोपालपुर बीरूटोला में खुलेगी नवीन धान खरीदी केंद्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के प्रयास एवं अनुशंसा से जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अंतर्गत गोपालपुर से अलग हटकर बीरूटोला में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति प्राप्त हुई है. स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों एवं कृषको में हर्ष व्याप्त है आपको बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव के अंतर्गत बीरूटोला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सभा के दौरान ग्रामीणों ने धान खरीदी की समस्या से अवगत कराते हुये नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने का मांग रखा था जिस पर विचार करते हुये नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति प्राप्त हुई है. पूर्व में भाजपा नेताओं के द्वारा धान खरीदी केंद्र खोलने के लिये छुईखदान में चक्का जाम भी किया जा चुका है क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुये जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, संजीव दुबे, सज्जाक खान, वीकेश धुर्वे, सुदीप श्रीवास्तव, अनुराग सोनी ने नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने के लिये खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर जल्द से जल्द नवीन धान खरीदी केंद्र स्वीकृति दिलाने के लिये आवेदन दिया था. स्वीकृति मिलने पर जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी व विधायक यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को आभार प्रकट किया है.