खैरागढ़ विधायक की अनुशंसा से लाखों के निर्माण कार्य स्वीकृत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के अनुशंसा पर उपमुख्यमंत्री व पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में गली सुधार के लिये विकास कार्य की स्वीकृति दी है जिसमे ग्राम पंचायत अवेली के वार्ड नंबर 09 एवं 07 में सी.सी. रोड़ 10.40 लाख, ग्राम पंचायत पाण्डुका के वार्ड नंबर 01 में सी.सी. रोड़ 5.20 लाख, ग्राम पंचायत राहुद के वार्ड नंबर 03 में सी.सी. रोड़ 5.20 लाख, ग्राम पंचायत भरदाकला में भरदाकला से बर्राखार पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण 5.00 लाख, ग्राम पंचायत रामपुर के वार्ड नंबर 08 में सी.सी. रोड़ 2.60 लाख, ग्राम पंचायत बकरकट्टा में रंगमंच निर्माण 2.50 लाख की स्वीकृति हुई है।
खैरागढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधा दुरूस्त करने पर जोर
इसी तर्ज पर खैरागढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया है। विभिन्न उपस्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये सीएससी भवन एवं कंप्यूटर एवं अन्य सहायक उपकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें उपस्वास्थ्य केंद्र गातापार में सीएससी भवन 5 लाख व कंप्यूटर एवं अन्य सहायक उपकरण 1 लाख, उपस्वास्थ्य केंद्र ठाकुरटोला में सीएससी भवन 5 लाख व कंप्यूटर एवं अन्य सहायक उपकरण 1 लाख, उपस्वास्थ्य केंद्र
देवरचा में सीएससी भवन 5 लाख व कंप्यूटर एवं अन्य सहायक उपकरण 1 लाख, उपस्वास्थ्य केंद्र कुम्हरवाड़ा में सीएससी भवन 5 लाख व कंप्यूटर एवं अन्य सहायक उपकरण 1 लाख, उपस्वास्थ्य केंद्र कोपरो में सीएससी भवन 5 लाख व कंप्यूटर एवं अन्य सहायक उपकरण 1 लाख, उपस्वास्थ्य केंद्र कामठा बिजलदेही में सीएससी भवन 5 लाख व कंप्यूटर एवं अन्य सहायक उपकरण के लिये 1 लाख की स्वीकृति मिली है। उपरोक्त कार्यों की स्वीकृति मिलने पर खैरागढ़ विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा ने उप मुख्यमंत्री व पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त की है।